एम्स ऋषिकेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

एम्स ऋषिकेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस, उन्होंने बताया कि गंभीर मरीजों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए नवनिर्मित एनआईसीयू (नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट) और निर्माणाधीन आईसीयू (इंटेंसिव केयर यूनिट) जैसी सुविधाओं को तेजी से विकसित किया जा रहा है। #अंकित तिवारी
ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। संस्थान की कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह ने झंडारोहण कर भारतीय संविधान सभा के मनीषियों का भावपूर्ण स्मरण किया। रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में प्रो. मीनू सिंह ने एम्स में मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि गंभीर मरीजों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए नवनिर्मित एनआईसीयू (नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट) और निर्माणाधीन आईसीयू (इंटेंसिव केयर यूनिट) जैसी सुविधाओं को तेजी से विकसित किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने एम्स के किच्छा, उधमसिंहनगर में निर्माणाधीन सेटेलाइट सेंटर की प्रगति पर जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही क्षेत्रवासियों को इस केंद्र से उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी।
समारोह में संस्थान के विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर डीन (एकेडमिक) प्रोफेसर डॉ. जया चतुर्वेदी, मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर बी. सत्यश्री, उप निदेशक (प्रशासन) लेफ्टिनेंट कर्नल अमित पाराशर समेत संस्थान के फैकल्टी सदस्य, चिकित्सक, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
युवाओं को आदर्श संस्कार देने का आव्हान