1200 की पेंशन के लिए 5000 मांगे तो रो पड़े 75 वर्षीय अर्जुन
1200 की पेंशन के लिए 5000 मांगे तो रो पड़े 75 वर्षीय अर्जुन, इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध ने बताया कि पीड़ित अर्जुन दास की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। विभाग के स्तर से जल्द उनकी पेंशन लगाने का प्रयास किया जाएगा।
रुद्रपुर। किसान पेंशन लगवाने के नाम पर गदरपुर ब्लॉक के एक कर्मचारी पर 75 वर्षीय बुजुर्ग अर्जुन दास ने 5000 रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। विकास भवन में पेंशन नहीं लगने के बाद बुजुर्ग फूट-फूटकर रोने लगे और भावुक होकर कहने लगे कि वह कर्मचारी को पहले भी 500 रुपये दे चुके हैं।
उन्होंने रिश्वत मांगने की शिकायत डीएम से भी की है। गदरपुर के फतेहगंज गांव निवासी अर्जुन दास ने बताया कि उन्होंने जून 2022 में किसान पेंशन के लिए गदरपुर ब्लॉक कार्यालय में आवेदन किया था। ब्लॉक कार्यालय के एक कर्मचारी के पास उन्होंने अपनी फाइल जमा कराई थी और पेंशन लगाने के लिए 500 रुपये भी दिए थे।
इसके बाद भी उन्हें डेढ़ साल से इधर से उधर भगाया जा रहा है। बताया कि उन्होंने पहले मौखिक रूप से समाज कल्याण विभाग को इसकी शिकायत की। इसके बाद कर्मचारी उनसे 5000 रुपये की मांग करने लगा। बताया कि टूटी टांग और बैसाखी का सहारा लेकर वह डेढ़ साल से भटक रहे हैं।
रिश्वत मांगने की शिकायत उन्होंने डीएम से भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। छह माह पहले उनकी पत्नी रेशमा का निधन हो चुका है। इससे वह काफी टूट चुके हैं। बता दें कि, समाज कल्याण विभाग की ओर से 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले किसानों के लिए प्रति माह 1200 रुपये पेंशन दी जाती है।
इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध ने बताया कि पीड़ित अर्जुन दास की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। विभाग के स्तर से जल्द उनकी पेंशन लगाने का प्रयास किया जाएगा।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।