राजस्थान से 7 विभूतियों को महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान से नवाजा गया
राजस्थान से 7 विभूतियों को महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान से नवाजा गया… ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, न्यासी श्रीमती रागिनी रंजन प्रसाद द्वारा विश्व के समस्त कायस्थ समाज… ✍🏻 कार्यालय संवाददाता
जोधपुर। नई दिल्ली इण्डिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान समारोह में राजस्थान से सात विभूतियों को सम्मानित किया गया।शिक्षा क्षेत्र में गिरीश माथुर, मधुबाला श्रीवास्तव,,डॉ मंजू सक्सेना और डॉ महीप भटनागर को यह सम्मान दिया गया।
वहीं संगीत के क्षेत्र में जयपुर के संजय रायजादा, विज्ञान में डॉ मीरा श्रीवास्तव तथा खेल के क्षेत्र में अनूप अस्थाना को यह सम्मान दिया गया। गिरीश माथुर ने बताया कि ये सभी राष्ट्रीय पुरस्कार मुख्य अतिथिगणो शत्रुध्न सिन्हा, चक्रपाणि महाराज व देश के जानी मानी हस्तियों के ध्दारा प्रदान किये गये।
ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, न्यासी श्रीमती रागिनी रंजन प्रसाद द्वारा विश्व के समस्त कायस्थ समाज को एक साथ एक मंच पर ले आने के सफल प्रयासों के लिए स्वामी चक्रपाणि महाराज व मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों ने स्वागत किया।
मंच का संचालन राष्ट्रीय सचिव अनुराग सक्सेना ने किया। साहित्यकार सुनील कुमार माथुर ने सभी सम्मानित सज्जनों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
Congratulations to all
Congratulations Girish Chacha🙏
Nice
Congratulations Girish uncle🙏🥳
Congratulations Girish uncle 🙏
Good job