***
राष्ट्रीय समाचार

सनी देओल को 56 करोड़ की रिकवरी का नोटिस, लोन नहीं चुकाया तो नीलामी होगी

सनी देओल को 56 करोड़ की रिकवरी का नोटिस, लोन नहीं चुकाया तो नीलामी होगी, नीलामी के लिए मिनिमम अमाउंट 51.43 करोड़ रुपए और एडवांस 5.14 करोड़ रुपए तय किए हैं। सनी विला के अलावा 599.44 वर्ग मीटर की संपत्ति में सनी साउंड्स भी है, जिसके मालिक देओल्स हैं।

सिनेमाघरों में धमाल मचा रही फिल्म गदर-2 के हीरो और लोकसभा सांसद सनी देओल का जुहू स्थित सनी विला बैंक ऑफ बड़ौदा ने अटैच कर लिया है। बैंक के अनुसार सनी ने 56 करोड़ रुपए लोन लिया था, जो चुकाया नहीं है। लोन न चुका पाने की स्थिति में 25 सितंबर को बंगले की नीलामी जाएगी।

बैंक ने सनी को लोन की रिकवरी का नोटिस भेजा है। साथ ही नोटिस का विज्ञापन भी छपवाया है। इसमें सनी के गांरटर के तौर पर पिता धर्मेंद्र का भी नाम है। बैंक ने जिस प्रॉपर्टी को अटैच किया है। वह मुंबई के टोनी जुहू इलाके में गांधीग्राम रोड पर है।

नीलामी के लिए मिनिमम अमाउंट 51.43 करोड़ रुपए और एडवांस 5.14 करोड़ रुपए तय किए हैं। सनी विला के अलावा 599.44 वर्ग मीटर की संपत्ति में सनी साउंड्स भी है, जिसके मालिक देओल्स हैं। सनी साउंडस लोन का कॉर्पोरेट गारंटर है, जबकि सनी के पिता एक्टर धर्मेंद्र पर्सनल गारंटर हैं।

न्यूज एजेंसी PTI ने बताया- बैंक के स्पोक्सपर्सन ने कोई अन्य विवरण नहीं दिया है। बैंक के पास अन्य क्या गारंटी है, क्योंकि संपत्ति का मूल्य कर्ज की रकम से कम है, ये भी नहीं बताया है। निविदा नोटिस में आगे कहा गया है कि 2002 के सरफेसी अधिनियम के प्रावधानों के तहत होने वाली नीलामी को रोकने के लिए देओल्स के पास अभी भी बैंक को बकाया चुकाने का विकल्प है।

सनी देओल का ऑफिशियल नाम अजय सिंह देओल है। वह 2019 से पंजाब की गुरदासपुर सीट से भाजपा सांसद हैं। उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस नेता सुनील झाकड़ को हराया था। इस सीट से अभिनेता विनोद खन्ना लंबे समय तक सांसद रहे। सनी की टीम ने कहा- जल्द मामला सुलझा लेंगे। सनी देओल गदर-2 की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं, इसी बीच यह खबर उन्हें परेशान कर सकती है।

पता चला कि एक्टर फिलहाल लंदन में हैं। उनकी टीम से जुड़े एक शख्स ने कहा- वे सभी इस मामले से अवगत हैं, जल्द ही मामला सुलझा लिया जाएगा। सनी की फिल्म गदर-2 जबरदस्त कमाई कर रही है। शनिवार को फिल्म ने 31.07 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। 9 दिन में फिल्म की कुल कमाई 336.20 करोड़ रुपए हो गई है।

ये आंकड़े अपने आप में ऐतिहासिक हैं। तकरीबन 70 से 80 करोड़ में बनी यह फिल्म अब 400 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है।


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

सनी देओल को 56 करोड़ की रिकवरी का नोटिस, लोन नहीं चुकाया तो नीलामी होगी, नीलामी के लिए मिनिमम अमाउंट 51.43 करोड़ रुपए और एडवांस 5.14 करोड़ रुपए तय किए हैं। सनी विला के अलावा 599.44 वर्ग मीटर की संपत्ति में सनी साउंड्स भी है, जिसके मालिक देओल्स हैं।

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights