
[box type=”info” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
50 लखपतिया दीदी सम्मानित… इस अवसर पर लखपतिया दीदी योजना के बारे में जानकारी दी गई। लखपतिया दीदी कार्यक्रम के तहत कुटुंबा प्रखंड से 50 लखपतिया दीदी और लखपतिया दीदी सामुदायिक रिसोर्स पर्सन शामिल हुई। लखपतिया दीदी कार्यक्रम समारोह के अवसर पर औरंगाबाद जिला…
[/box]
Government Advertisement...
औरंगाबाद (बिहार)। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लखपतिया दीदी कार्यक्रम का आयोजन कुटुंबा प्रखंड में 25 अगस्त को अंबे जीविका महिला विकास स्वालंबी सहकारी समिति लिमिटेड के कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री द्वारा लखपतिया दीदी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण महाराष्ट्र के जलगांव से यूट्यूब के माध्यम से दिखाया गया।
इस अवसर पर लखपतिया दीदी योजना के बारे में जानकारी दी गई। लखपतिया दीदी कार्यक्रम के तहत कुटुंबा प्रखंड से 50 लखपतिया दीदी और लखपतिया दीदी सामुदायिक रिसोर्स पर्सन शामिल हुई। लखपतिया दीदी कार्यक्रम समारोह के अवसर पर औरंगाबाद जिला जीविका के ट्रेनिंग ऑफिसर प्रवीण कुमार पाठक द्वारा 50 लखपतिया दीदी, सी आर पी को जीविका की ओर से सम्मानित किया गया।
लखपतिया दीदी कार्यक्रम में जीविका दीदी, कृषि प्रबंधक मधुरेंद्र कुमार,, और जीविका कुटुंबा प्रखंड के जीविका कर्मी विभा कुमारी, रामाशीष कुमार, कपिल जी, और वीर बहादुर जी शामिल हुए।








