सड़क दुर्घटना में 28 वर्षीय युवक की मौके पर हुयी मौत

अर्जुन केशरी
गया, बिहार। आए दिन सड़क दुर्घटना लगातार बढ़ती जा रही।थोड़ी लापरवाहीं से ना जाने कितने लोग की अपनी जान गवां दे रहे हैं
ऐसा ताजा मामला गया जिला के चेरकी थाना का है।जहां दो बाइक कि आमने सामने जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार लगभग 28 वर्षीय युवक संजय यादव पिता रघुनंदन यादव ग्राम रतनपुरा पोस्ट बिशनपुरा थाना चेरकी जिला गया बिहार का निवासी को दो बाइकों को आपस में टक्कर 28-5-2022 शाम लगभग 5:00 बजे होने के बाद संजय यादव को आनन-फानन में उसे मगध मेडिकल गया ले जाया गया।
डॉक्टर द्वारा जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित किया गया।मृतक के दो संतान है।पर इस घटना हो जाने के बाद परिवारों में कोहराम मचा है।परिजन का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। गौर तलब है कि उनके दो बच्चों को देखरेख कौन करेगा एवं इनके आगे के शिक्षा के लिए पैसे कौन लाकर देगा।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »अर्जुन केशरीवरिष्ठ संवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|