राष्ट्रीय समाचार
14 वर्षीय दिलखुश कुमार लापता, परिजन है परेशान

14 वर्षीय दिलखुश कुमार लापता, परिजनों से फोन पर संपर्क किए, परंतु कही से कोई सुराग नहीं मिला तो स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया। परिजन है परेशान #अर्जुन केशरी
डोभी, गया। मामला गया जिला के डोभी प्रखंड अंतर्गत नावाडीह का है। जहां दिनांक 12/05/2024, दिन रविवार को सोनू कुमार के 14 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार समय लगभग 10:00 बजे क्रिकेट खेलने गया।
क्रिकेट खेलने जाने के बाद देर शाम बीत जाने पर भी घर नहीं लौटा। परिजन घबराकर कर गांव में काफी तलाश किया।परिजनों से फोन पर संपर्क किए, परंतु कही से कोई सुराग नहीं मिला तो स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया।
अगर किसी को मिले तो सूचना निम्न नंबर पर दें – 7033958118
दरिंदगी : 4 साल की बच्ची से 70 साल के शख्स ने किया दुष्कर्म