
◊ डॉ. अमित सहरावत ने दी सांस्कृतिक साहित्यिक प्रयासों को नई उड़ान
डोईवाला। उत्तराखंड की समृद्ध साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत को समर्पित मासिक पत्रिका ‘साईं सृजन पटल’ के 12वें विशेषांक का भव्य विमोचन एम्स ऋषिकेश के कैंसर रोग विशेषज्ञ व सह आचार्य डॉ. अमित सहरावत के करकमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर ने न केवल पत्रिका के सफल एक वर्ष पूर्ण होने का जश्न मनाया, बल्कि इसके साहित्यिक योगदान को भी नई पहचान दी। विमोचन समारोह में डॉ. सहरावत ने ‘साईं सृजन पटल’ को एक सामाजिक, सांस्कृतिक और रचनात्मक आंदोलन बताया। उन्होंने कहा,
“यह पत्रिका एक साल पहले एक छोटे से प्रयास के रूप में शुरू हुई थी, लेकिन आज यह उत्तराखंड के विचार, साहित्य और संवेदना का सशक्त मंच बन चुकी है। इसका डिजिटल प्रभाव देश ही नहीं, बल्कि विदेशों तक पहुंच रहा है। यह मात्र एक प्रकाशन नहीं, बल्कि उत्तराखंड की आत्मा को शब्दों में ढालने वाला प्रयास है।”
इस विशेष मौके पर डॉ. सहरावत को उनके निरंतर लेखन योगदान के लिए ‘लेखक श्री सम्मान’ से भी सम्मानित किया गया। पत्रिका के प्रधान संपादक प्रो. डॉ. के.एल. तलवाड़ ने इस अवसर पर पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा,
“यह यात्रा सामूहिक प्रयास और सतत समर्पण का परिणाम है। हमने ‘उत्तराखंड में लेखन और सृजन के लिए सदैव प्रतिबद्ध’ के सिद्धांत वाक्य को जीवंत किया है। यह अंक न केवल एक उपलब्धि है, बल्कि उत्तराखंड के सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित रखने की दिशा में एक मजबूत कदम है।”
पत्रिका के उप-संपादक अंकित तिवारी ने बताया कि विशेषांक में उत्तराखंड की लोक संस्कृति, साहित्य और नवोदित लेखकों की रचनाओं को प्रमुखता से स्थान दिया गया है। उन्होंने कहा,
“हमारा उद्देश्य सिर्फ लेखन नहीं, बल्कि अपनी धरोहर को अगली पीढ़ी तक पहुंचाना है।”
सह-संपादक अमन तलवाड़ ने बताया कि पत्रिका का ई-संस्करण विमोचन के साथ ही पाठकों को डिजिटल माध्यम से उपलब्ध करा दिया गया है। इसके साथ-साथ प्रिंट संस्करण देश की प्रमुख पुस्तकालयों में भेजा जा रहा है। इस गरिमामयी अवसर पर नीलम तलवाड़, इंसाइडी क्रिएटिव मीडिया के सीईओ अक्षत तलवाड़ और रोबिन भी उपस्थित रहे। ‘साईं सृजन पटल’ का यह विशेषांक उत्तराखंड की जड़ों से जुड़े रचनात्मक प्रयासों को देशव्यापी मंच देने का कार्य कर रहा है। यह विमोचन न केवल साहित्यिक यात्रा का एक मील का पत्थर है, बल्कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक चेतना को नई ऊंचाई देने वाला प्रयास भी है।