
[box type=”info” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
हरबर्टपुर मुख्य बाजार से कुछ ही दूरी पर अचानक दो दुकानों में आग लग जाने से अफरातफरी मच गई। इस आग में दुकानों में रखा लाखों रूपए का सामान जलकर खाक हो गया। #रिपोर्ट अभि वर्मा
[/box]
Government Advertisement...
विकासनगर। विकासनगर अंतर्गत हरबर्टपुर मुख्य बाजार से कुछ ही दूरी पर अचानक दो दुकानों में आग लग जाने से अफरातफरी मच गई। इस आग में दुकानों में रखा लाखों रूपए का सामान जलकर खाक हो गया।
बताया जा रहा है शाम करीब 4 बजे हरबर्टपुर बाजार में एक इलैक्ट्रोनिक और खराद की दुकान में अचानक आग लग गई। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे।
जिन्होंने दमकल के चार वाहनों के जरिए करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ, मगर इस आग में दोनों ही दुकानों का सामान जलकर राख हो गया।
हालांकि आग के कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया। मगर आशंका जताई जा रही है कि दुकानों के पीछे बने गोदाम में रखे सामान में पहले आग लगी, जो बढ़कर आगे दुकानों तक पहुंच गई।
हरबर्टपुर से कुछ ही दूरी पर दो दुकानों में लगी आग, मची अफरातफरी pic.twitter.com/oTmCOBnlTZ
— देवभूमि समाचार (@devsamachar) May 8, 2024





