स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार… पुलिस ने युवक-युवतियों पर पीटा प्रिवेंशन ऑफ इम्मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट यानी अनैतिक देह व्यापार को रोकने के लिए 1956 में लागू किया गया एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
बीकानेर। बीकानेर शहर में अनैतिक कामों का अड्डा बन चुके स्पा सेंटर पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शहर के कोटगेट थाना इलाके में एक स्पा सेंटर पर पुलिस टीम ने कार्रवाई कर 13 लोगों को पकड़ा है।
थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि हीरालाल मॉल में संचालित एक स्पा सेंटर पर पुलिस को मिली शिकायत के आधार पर छापेमारी की गई। यहां से सात युवक और छह युवतियों को पुलिस दल ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। बताया जा रहा है कि इस स्पा सेंटर की पुलिस को लगातार लंबे समय से शिकायत मिल रही थी, जिसकी पुष्टि गुरुवार सुबह पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजकर की।
पुष्टि होने के बाद पुलिस दल ने यहां छापेमारी कर 13 लोगों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। कोर्ट गेट थाना पुलिस थाना अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक काम का धंधा चल रहा है।
पुलिस ने युवक-युवतियों पर पीटा प्रिवेंशन ऑफ इम्मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट यानी अनैतिक देह व्यापार को रोकने के लिए 1956 में लागू किया गया एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
दोस्त के घर से लौट रही नाबालिग से दुष्कर्म, अपने ने ही दिया धोखा