स्कूल वैन में छात्रा से हुआ था दुष्कर्म, प्रबंधक समेत चार ने छिपाई घटना

इस मामले में कल्लू, स्कूल की दो शिक्षिकाओं, प्रबंधक व प्रधानाचार्य के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, घटना को छिपाने व लापरवाही की धारा में रिपोर्ट दर्ज की थी। थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 15 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई है।
कानपुर। कानपुर में मूक-बधिर दंपती की 12 साल की बेटी से वैन चालक कल्लू ने दुष्कर्म किया था। स्कूल प्रबंधन, शिक्षिका समेत चार लोगों ने लापरवाही बरतते हुए घटना को छिपाने का प्रयास किया। पुलिस ने अपनी विवेचना में सभी पर लगे आरोप सही पाए हैं। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।
रावतपुर इलाके में रहने वाले मूक-बधिर दंपती की नाबालिग बेटी क्षेत्र के ही एक निजी स्कूल में छठवीं कक्षा में पढ़ती है। छात्रा स्कूल के वैन चालक को कल्लू अंकल कहकर बुलाती थी। 24 दिसंबर 2023 को रावतपुर निवासी वैन चालक कल्लू छात्रा को घर लेने पहुंचा। घर के पास सुनसान जगह पर उसने छात्रा से दुष्कर्म किया।
साथ ही मुंह खोलने पर छात्रा को जान से मारने की धमकी दी। स्कूल पहुंचने पर छात्रा ने क्लास टीचर, प्रधानाचार्य व स्कूल के प्रबंधक को घटना की जानकारी दी, लेकिन सभी घटना छिपाए रहे। न तो पुलिस और न ही छात्रा के परिजनों को इसकी सूचना दी।
इस मामले में कल्लू, स्कूल की दो शिक्षिकाओं, प्रबंधक व प्रधानाचार्य के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, घटना को छिपाने व लापरवाही की धारा में रिपोर्ट दर्ज की थी। थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 15 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई है। केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने के लिए पैरवी की जाएगी।