सोने की बताकर गिरवी रख दी पीतल की अंगूठी
शक होने पर जब जांच की तो अंगूठी पीतल की निकली। पीड़ित ने तहरीर दी। दूसरी वारदात पुलिस पिकेट के यूएस पेट्रोल पंप पर हुई। शाम आठ बजे बाइक सवार एक हजार रुपये का पेट्रोल डलवाकर बगैर पैसे भाग गए।
बिजुआ। भीरा थाना क्षेत्र के पड़रिया तुला में लगातार दो ठगी की घटनाएं होना पुलिस के लिए चुनौती बनी गई। पहली वारदात शांति ज्वैलर्स की है। दो लोग पीतल की अंगूठी को सोने की बताकर आठ हजार रुपये में गिरवी रख कर फरार हो गए।
इसे भी पढ़ें – सोशल मीडिया पर भगवान श्री राम को लेकर आपत्तिजनक व्यवहार
शक होने पर जब जांच की तो अंगूठी पीतल की निकली। पीड़ित ने तहरीर दी। दूसरी वारदात पुलिस पिकेट के यूएस पेट्रोल पंप पर हुई। शाम आठ बजे बाइक सवार एक हजार रुपये का पेट्रोल डलवाकर बगैर पैसे भाग गए।
इसे भी पढ़ें – प्रियंका ने ऑनलाइन मंगाई थीं रस्सियां, 5 साल में 8 लोगों ने की खुदकुशी
दोनों घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। यह पेट्रोल पंप केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के रिश्तेदार अचल कुमार मिश्रा का है।