सीवर, सड़क निर्माण कार्य धीमी गति से कराए जाने पर रोष

सीवर, सड़क निर्माण कार्य धीमी गति से कराए जाने पर रोष… विधायक ने समिति द्वारा जनता और विभाग के बीच सेतु के रूप में किए जा रहे कार्योँ की सराहना की एवं तमाम कार्योँ को पूरा कराने के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। #ओ.पी. उनियाल
देहरादून। श्री देव भूमि जन विकास समिति, कारगी का एक प्रतिनिधि मंडल धर्मपुर विधायक विनोद चमोली से मिला। समिति सदस्यों ने क्षेत्र में एडीबी द्वारा सीवर और सड़क निर्माण कार्य धीमी गति से कराए जाने पर रोष जताया तथा कार्य समय पर पूरा कराने की मांग की।
विधायक ने समिति द्वारा जनता और विभाग के बीच सेतु के रूप में किए जा रहे कार्योँ की सराहना की एवं तमाम कार्योँ को पूरा कराने के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि आपसी तालमेल से जनता विकास कार्योँ को पूरा करवाए।
विधायक ने कहा कि अगले सप्ताह वे क्षेत्र की जनता के बीच रहेंगे और क्षेत्र में अधूरे कार्योँ की समीक्षा करेंगे। प्रतिनिधि मंडल में समिति के संयोजक सुशील सक्सेना, सागर मलिक, सागर राजपूत, कमाल खान साहब, प्यारे लाल, जसपाल डंगवाल, पी एस बिष्ट, सुभाष कुकरेती, शोभा ममगांई और तरुण सक्सेना आदि मौजूद रहे।
जल निगम-जल संस्थान संयुक्त मोर्चा ने दिया जल भवन पर धरना, किया घिराव