साहसिक खेलों में ओजस ने कायम की मिशाल
प्रसिद्ध पर्वतारोही बासू और जया के पुत्र है ओजस

साहसिक खेलों में ओजस ने कायम की मिशाल… ओजस को झरने के ऊपर से नीचे तक पहुंचने में कुल 6 मिनट का समय लगा। स्थानीय वियरशिवा में अध्ययनरत ओजस स्कूल में आयोजित तमाम प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग कर अव्वल स्थान प्राप्त कर रहे हैः।
पिथौरागढ। कहावत है ‘होनहार बिरवान के होत चिकने पात’। प्रसिद्ध पर्वतारोही विश्वदेव पांडेय बासू और जया के पुत्र ओजस ने महज नौ साल की उम्र में जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर भुरमुनी में साहसिक खेल के लिहाज से विकट 43 मीटर ऊँची भुरूमनी में ठंडे पानी के झरने में रिकार्ड समय में वाटर रैपलिंग की।
साहसिक खेलों में ओजस ने कायम की मिशाल pic.twitter.com/wRB3XSfrK0
— देवभूमि समाचार (@devsamachar) June 13, 2024
ओजस को झरने के ऊपर से नीचे तक पहुंचने में कुल 6 मिनट का समय लगा। स्थानीय वियरशिवा में अध्ययनरत ओजस स्कूल में आयोजित तमाम प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग कर अव्वल स्थान प्राप्त कर रहे हैः। भुरमुनी में आयोजित इस वाटर रैपलिंग समारोह का संचालन आईस क्लब के प्रशिक्षक अभिषेक, कपिल, काशी, लोकेश पवार ने किया।
साहसिक खेलों में ओजस ने कायम की मिशाल pic.twitter.com/NVccmwTWL2
— देवभूमि समाचार (@devsamachar) June 13, 2024