सात दिवसीय सत्य चंडी महायज्ञ का आयोजन एवं देवी मंदिर स्थापना
सात दिवसीय सत्य चंडी महायज्ञ का आयोजन एवं देवी मंदिर स्थापना… सत्यचंडी महायज्ञ में राजेश भारद्वाज जी महाराज बनारस से चलकर श्री श्री 108 सत्संग चंडी महायज्ञ में प्रवचन एवं महादेवी के स्थापना पूजा पाठ कर रहे हैं उनके साथ दर्शन ऑन वक्त जन्म एवं साधु संत महायज्ञ में शामिल है. #अशोक शर्मा
गया, बिहार। गया जिला के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत ग्राम महूआइ में 2 जुलाई से 9 जुलाई तक सत्यचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है। महूआइ गांव में देवी मंदिर का निर्माण किया गया मां देवी मंदिर के स्थापना को लेकर ग्राम वासियों ने सत्यचंडी महायज्ञ का आयोजन किया सनातन धर्म में युगों युगों से चला आ रहा है कि अपना घर में भी निवास करने से पहले गृह पूजा किया जाता है।
ठीक उसी प्रकार देवी देवताओं के लिए बनाए गए निवास स्थान जिसे सनातन धर्म में मंदिर मूर्ति पूजा कर यज्ञ महायज्ञ किया जाता है क्षेत्र के सभी सनातनी परिवार को निमंत्रण दिया जाता है।आज सौभाग्य कि बात है कि हमारे देश भारत मे पूजा पाठ सत्यचंडी महायज्ञ करवाया जा रहा है। सत्यचंडी महायज्ञ में क्षेत्र के सैकड़ों गांवों से भक्त जनों पूजा पाठ मंदिर के फेरे लेते हुए शांति पूर्वक आनंद ले रही है।
सत्यचंडी महायज्ञ में राजेश भारद्वाज जी महाराज बनारस से चलकर श्री श्री 108 सत्संग चंडी महायज्ञ में प्रवचन एवं महादेवी के स्थापना पूजा पाठ कर रहे हैं उनके साथ दर्शन ऑन वक्त जन्म एवं साधु संत महायज्ञ में शामिल है महुआ गांव के समाजसेवी संतोष कुमार यादव, संजय कुमार यादव, कमलेश यादव आयोजक आदि।
महिला के सिर पर किया कुल्हाड़ी से वार, देखें वीडियो