सात्येन्द्र कुमार पाठक द्वारा किया गया कवि सम्मेलन का विमोचन
सात्येन्द्र कुमार पाठक द्वारा किया गया कवि सम्मेलन का विमोचन… कवि सम्मेलन एवं पुस्तक विमोचन क्रम में साहित्यकार व इतिहासकार सात्येन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि राष्ट्रीय काव्य संगम की विचारधारा एवं उद्देश्य कवि एवं साहित्यकारों की एकता और समन्वय कायम करना है। यहाँ मुहब्बत सिसक रही है पर आधारित पुस्तक की शब्दांकित विचार…
जहानाबाद (बिहार)। राष्ट्रीय कवि संगम जिला इकाई जहानाबाद की ओर से राधाष्टमी के अवसर पर कवि सम्मेलन एवं शब्दक्षर जिला जहानाबाद की अध्यक्षा सावित्री सुमन की पुस्तक यहाँ मोहब्बत सिसक रही है का विमोचन एवं कवि सम्मेलन का उदघाटन साहित्यकार व इतिहासकार सात्येन्द्र कुमार पाठक द्वारा किया गया।
कवि सम्मेलन एवं पुस्तक विमोचन क्रम में साहित्यकार व इतिहासकार सात्येन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि राष्ट्रीय काव्य संगम की विचारधारा एवं उद्देश्य कवि एवं साहित्यकारों की एकता और समन्वय कायम करना है। यहाँ मुहब्बत सिसक रही है पर आधारित पुस्तक की शब्दांकित विचार गजल के क्षेत्र में वास्तविक सांसारिक जीवन का वास्तविक रूप पिरोया गया है। प्रकृति की मनोरम स्वरूपों की प्रेममयी विचारों को मूल रूप से वाया करती है।
सम्मेलन की अध्यक्षता राष्ट्रीय काव्य संगम जहानाबाद जिला इकाई के अध्यक्ष राणा वीरेंद्र सिंह ने की और अशोक कुमार प्रियदर्शी द्वारा सम्मेलन का संचालन किया गया। कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय कवि संगम जिला इकाई जहानाबाद के मंत्री नंदन मिंश्र, गजलकार सागर आनंद द्वारा मगही गीत और गजल, आसुकवि चितरंजन चैनपुरा, शब्दक्षर जहानाबाद जिलाध्यक्षा सावित्री सुमन एवं ममता राज न कविता एवं गजल की समा बांधा।
राष्ट्रीय कवि संगम जहानाबाद जिलाध्यक्ष राणा वीरेंद्र सिंह ने संगम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए मधुबनी में राष्ट्रीय कवि संगम का बिहार राज्य स्तरीय तीन दिवसीय सम्मेलन की विस्तृत चर्चा की।
.https://devbhoomisamachaar.com/archives/44602