राष्ट्रीय समाचार
सांसद शेखावत का कायस्थ समाज द्वारा स्वागत व अभिनंदन
सांसद शेखावत का कायस्थ समाज द्वारा स्वागत व अभिनंदन… कायस्थ समाज के हर प्रोग्राम में शिरकत करते हैं और कायस्थ समाज के कई लोगों के उन्होंने समय समय पर कार्य भी करवाए। #विशेष संवाददाता सुनील कुमार माथुर
जोधपुर। जोधपुर के सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत के मंत्री बनने के बाद पहली बार जोधपुर आने पर जोधपुर के कायस्थ समाज ने उनका सम्मान किया। सांसद गजेंद्र सिंह कायस्थ समाज के बहुत नजदीक है।
कायस्थ समाज के हर प्रोग्राम में शिरकत करते हैं और कायस्थ समाज के कई लोगों के उन्होंने समय समय पर कार्य भी करवाए।
श्री राज राजेश्वरी माताजी और आनंद भेरू मंदिर की बगीची प्रन्यास मोहल्ला छीपावाड़ी के तत्वावधान में रविवार को सांसद शेखावत के निवास स्थान अजीत कोलोनी जाकर साफा पहना कर और माल्यार्पण कर उनका स्वागत अभिनंदन किया।