सर्द मौसम में यात्री घटे, चालक-परिचालक कर रहे मनमानी
मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता की ओर से हरिद्वार व ऋषिकेश डिपो के एजीएम को दिए आदेश में कहा गया कि रविवार व सोमवार को मकर सक्रांति के चलते अन्य शहरों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान को हरिद्वार आएंगे। दिल्ली आइएसबीटी पर तैनात अधिकारियों को भी हरिद्वार की भीड़ के अनुसार बसों का अतिरिक्त संचालन करने को कहा गया।
देहरादून। सर्द मौसम और कोहरे के कारण उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें यात्रियों के अभाव में पहले ही खाली दौड़कर घाटे में चल रहीं, ऊपर से चालक-परिचालक भी मनमानी कर प्रबंधन को आर्थिक चपत लगाने का काम कर रहे हैं। चालक-परिचालक बसों का संचालन निर्धारित मार्ग पर करने के बजाय बाईपास से कर रहे, जिससे बीच के स्टेशन पर यात्रियों को बस नहीं मिल रही।
इसका संज्ञान लेकर परिवहन निगम के मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने बाइपास पर संचालन करने वाले चालकों को चेतावनी दी है। मंडल प्रबंधक ने आदेश दिया है कि अगर नान स्टाप वाल्वो के अलावा किसी अन्य बस का संचालन बाईपास या एक्सप्रेस-वे पर किया गया तो चालक-परिचालक पर कार्रवाई की जाएगी। देहरादून, हरिद्वार व ऋषिकेश की ओर से दिल्ली, सहारनपुर, चंडीगढ़, नैनीताल आदि की ओर जाने वाली बसों के संबंध में परिवहन निगम प्रबंधन को लगातार शिकायतें मिल रही हैं।
बीच के स्टापेज के यात्रियों का आरोप है कि वह इंतजार करते रहते हैं और बस नहीं आती। अगर कोई बस आती है तो चालक बस रोकता ही नहीं। आरोप है कि चालक बसों का संचालन बाईपास मार्गों पर कर रहे। इस संबंध में मंडल प्रबंधक की ओर से जब शुक्रवार को दून मंडल की बसों की आय की समीक्षा की गई तो वह काफी कम पाई गई। इसका एक कारण सर्द मौसम व कोहरे में यात्रियों की कमी माना गया, जबकि दूसरा बड़ा कारण बसों का बाईपास पर संचालन बताया गया।
बसों को बाईपास मार्ग से ले जाने की शिकायत पर मंडल प्रबंधक ने चालकों को चेतावनी देते हुए भविष्य में उनके वेतन से कटौती का आदेश दिया है। सभी डिपो के प्रबंधकों को आदेश दिए गए कि बसों के मार्ग की नियमित जांच कर आय बढ़ाने के प्रयास किए जाएं। दून-दिल्ली मार्ग पर नान स्टाप वाल्वो के अलावा बाकी बसों का संचालन निर्धारित रुड़की-मुजफ्फरनगर-मेरठ मार्ग से करने के आदेश दिए गए।
दून से लखनऊ व कुमाऊं की ओर जाने वाली बसों को हरिद्वार बस अड्डे पर ले जाने के आदेश दिए गए। प्रवर्तन टीमों को भी नियमित रूप से बसों की निर्धारित मार्गों पर जांच करने को कहा गया। मकर सक्रांति पर हरिद्वार में गंगा स्नान को आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत परिवहन निगम की ओर से हरिद्वार व ऋषिकेश से दिल्ली व सभी प्रमुख शहरों के लिए अतिरिक्त बसें चलाने के आदेश दिए गए हैं।
मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता की ओर से हरिद्वार व ऋषिकेश डिपो के एजीएम को दिए आदेश में कहा गया कि रविवार व सोमवार को मकर सक्रांति के चलते अन्य शहरों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान को हरिद्वार आएंगे। दिल्ली आइएसबीटी पर तैनात अधिकारियों को भी हरिद्वार की भीड़ के अनुसार बसों का अतिरिक्त संचालन करने को कहा गया।
Advertisement…
Advertisement…