
समाजसेवी तारकेश्वर ने करवाया मिटटी भराई से सड़क का निर्माण, लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत हुआ करता था।इस दिक्कत को देखते हुए हम इन लोग से बात कर समस्या को समाधान करने को ठाना और जेसीबी मशीन से नई सड़क को बनाने लगे। #संवाददाता अशोक शर्मा
[/box]गया। गया जिला के डोभी.प्रखंड के नीमा पंचायत के देशपुरा गांव मे दास.टोली एव देवी.मंडप होते हुए….बालदेव यादव..कारू यादव.. सरजु यादव. राकेश यादव के घर होते हुए 1.k.m तक नया रोड का निर्माण.अपने सहयोग से करवाते हुए निमा पंचायत समाज सेवी सह राजद जिला उपाध्यक्ष तारकेशवर यादव गया.
तारकेशवर यादवने कहा कि दास टोला के लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत हुआ करता था।इस दिक्कत को देखते हुए हम इन लोग से बात कर समस्या को समाधान करने को ठाना और जेसीबी मशीन से नई सड़क को बनाने लगे।
https://devbhoomisamachaar.com/archives/38504