सजवाण वंश हितकारिणी कमेटी का द्वितीय सम्मेलन धूमधाम से मनाया गया
सजवाण वंश हितकारिणी कमेटी का द्वितीय सम्मेलन धूमधाम से मनाया गया… तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित डॉ. सुलोचना सजवाण ने इस पहल को सराहनीय कदम बताया। इसके अलावा शहीद प्रमोद सजवाण को भी श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया गया। #ओम प्रकाश उनियाल
देहरादून। सजवाण वंश हितकारिणी कमेटी का द्वितीय वार्षिक सम्मेलन धूमधाम से मनाया गया। महालक्ष्मी वैडिंग प्वाइंट, मोथरोवाला में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत कुलदेवता घंटाकर्ण का स्मरण कर की गयी। सम्मेलन में सर्वसम्मति से पुरातत्व विभाग एवं सरकार से गढ़वाल के बावन गढ़ों का पुनर्जीवीकरण करने एवं विशेषतौर पर सजवाणों के चार गढ़ों (कुजणीगढ़, क्वीलीगढ़, सीनगढ़, भरपूरगढ़) का संरक्षण व संवर्धन करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
कमेटी सदस्यों ने घंटाकर्ण धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारा क्वीलीगढ़ को लेकर दिए गए बयान पर निंदा प्रस्ताव भी पारित किया। सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से त्रिलोक चंद सजवाण को अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर ठाकुर भगत सिंह व सरु सजवाण की स्मृति में वैडिंग प्वाइंट परिसर में पौधारोपण भी किया गया।
तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित डॉ. सुलोचना सजवाण ने इस पहल को सराहनीय कदम बताया। इसके अलावा शहीद प्रमोद सजवाण को भी श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, पूर्व विधायक विजय पाल सिंह सजवाण, ज्योति सजवाण, सुंदर सिंह सजवाण, कुलवीर सिंह सजवाण, हरेंन्द्र सजवाण, वीरेन्द्र सजवाण, अरविंद सजवाण, कमल सिंह सजवाण, डॉ. जगमोहन सिंह सजवाण, विक्रम सिंह सजवाण, संजय सिंह सजवाण, राम सिंह सजवाण समेत अन्य सजवाण बंधु उपस्थित रहे।
वन महोत्सव : लुसेंट इंटरनेशनल स्कूल ने आयोजित किया पौधरोपण कार्यक्रम