
शोभावतो की ढाणी में टेम्पो सेवा बंद होने से यात्रियों को भारी परेशानी… टेम्पो सेवा बंद होने से यात्रियों को अधिक धन खर्च कर टेक्सी का सहारा लेना पड़ रहा है और वे मनमाना भाडा वसूल रहे है जिससे यात्रियों को अनावश्यक आर्थिक बोझ झेलना पड रहा है। #विशेष संवाददाता सुनील कुमार माथुर, जोधपुर
[/box]जोधपुर। शोभावत़ों की ढाणी स्थित 25 नम्बर टेम्पो स्टेंड से शिवांची गेट तक चलने वाले टेम्पो सेवा के बंद होने से इस रूट के यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही टेक्सी वालों द्वारा मनमाना किराया वसूलने से जनता को आर्थिक भार झेलना पड रहा हैं।
शोभावतो की ढाणी 25 नम्बर टेम्पो स्टेंड से शिवांची गेट तक कोराना काल के पहले टेम्पों सेवा चल रही थी जिससे क्षेत्र की जनता को काफी राहत मिली हुई थी और बेहतर सेवा के चलते सभी खुश थे। लेकिन कोरोना काल के बाद से टेम्पो सेवा बंद होने से आम जनता व इस रूट की सवारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। बीच मे अस्थाई रूप से टेम्पो सेवा चली थी लेकिन टेम्पो के आगमन व प्रस्थान का कोई निर्धारित समय नही होने से वह सेवा फिर से टांय-टांय फीस हो गई।
टेम्पो सेवा बंद होने से यात्रियों को अधिक धन खर्च कर टेक्सी का सहारा लेना पड़ रहा है और वे मनमाना भाडा वसूल रहे है जिससे यात्रियों को अनावश्यक आर्थिक बोझ झेलना पड रहा है। इस रूट के यात्रियों की परिवहन विभाग से मांग है कि वे इस ओर ध्यान देकर 25 नम्बर टेम्पो स्टेंड से शिवांची गेट तक टेम्पो सेवा पुनः चालू कराकर जनता को राहत दिलाये।
https://devbhoomisamachaar.com/archives/40492