शराब, दो बोलेरो, तीन मोटरसाइकिल के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

शेरघाटी अनुमंडल उत्पाद विभाग के निरीक्षक प्रभात विधार्थी ने पत्रकारों को बताया उन्होंने कहा कि शराब तस्करों के मनसूबे को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। ड्रोन कैमरा से निगरानी कर कार्रवाई कि जाएगी। #संवाददाता, अशोक शर्मा, गया (बिहार)
गया जिले में उत्पाद विभाग कि ओर से लागातार छापामारी किया जा रहा है। मादक द्रव्य एवं शराब कारोबारी पर रोकथाम हेतु उत्पाद थाना शेरघाटी गया में प्रतिनियुक्ति निरीक्षक प्रभात विद्यार्थी, सहायक आवर निरीक्षक रंजीत कुमार, शमशाद हुसैन, विक्की कुमार, सिपाही मोहित कुमार एवं गृह रक्षक एवं विभागीय वाहन द्वारा मोहनपुर थाना अंतर्गत हरिया डांग मोड़ में छापामारी की गई छापामारी के कर्म में 2 बोलेरो वाहन जब्त किया गया।
जिसका पंजीयन संख्याJH17C-0899 की तलाशी लेने पर पिछे वाले सिट के उपर और बिच वाले सिट उपर पांच लीटर के पालौथीन में भर कर 200 प्रादर्शी प्लास्टिक के कुल 1000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद किया गया। वहीं उसी स्थल से बिना नम्बर के बोलेरो से अवैध चुलाई शराब 1000 लीटर बरामद किया गया।
3 मोटरसाइकिल हिरो पैशन जिसका पंजीयन संख्या BRO2AW -4704 है 50 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार कर पुछ ताछ के बाद जेल भेजा गया। उत्पाद विभाग के द्वारा छापामारी में जप्त कुल शराब 2050 लीटर बताया गया है।
शेरघाटी अनुमंडल उत्पाद विभाग के निरीक्षक प्रभात विधार्थी ने पत्रकारों को बताया उन्होंने कहा कि शराब तस्करों के मनसूबे को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। ड्रोन कैमरा से निगरानी कर कार्रवाई कि जाएगी।