रोडवेज स्टेशन बना नशेड़ियों का अड्डा
यात्रियों की सुरक्षा के लिए निगम गंभीर नहीं है। वहीं एआरएम विजय तिवारी ने कहा कि वर्तमान में मैं निजी कारण से अवकाश पर हूं। अवकाश से लौटने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
अल्मोड़ा। माल रोड स्थित रोडवेज स्टेशन नशेड़ियों का अड्डा बन गया है। स्टेशन के कूड़ेदान और परिसर में बिखरी शराब और बीयर की खाली बोतलें इसका प्रमाण हैं।रोडवेज स्टेशन में शाम होते ही लोग नशे के सामान के साथ पहुंचते हैं और बेखौफ नशा करते हैं।
स्टेशन परिसर में शराब और बीयर की खाली बोतलें बिखरी हैं। अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्टेशन नशे का अड्डा बन गया है। स्टेशन में यात्रियों की सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नहीं हैं। यात्रियों और राहगीरों की अराजक तत्वों के साथ आए दिन झड़प भी होती है।
Dehradun : गर्लफ्रेंड के खर्चे, MBBS का छात्र बन गया “मुन्नाभाई”
यात्रियों की सुरक्षा के लिए निगम गंभीर नहीं है। वहीं एआरएम विजय तिवारी ने कहा कि वर्तमान में मैं निजी कारण से अवकाश पर हूं। अवकाश से लौटने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।