
लकवा का शिकार तिवारी मांझी से बोलने में कुछ देर हो जाती है तो पुलिस उसको गाली गलौज तथा बेरहमी से मारने पीटने लगता है। जिससे बुजुर्ग तिवारी मांझी का सर फट जाता है। #अशोक शर्मा, गया (बिहार)
[/box]गया जिला के डोभी बजौरा पंचायत जोला बिघा में शराब पकड़ने गई पुलिस ने ग्रामीण 60 वर्षिय तिवारी मांझी जो लकवा का शिकार है, उससे पुलिस पूछती है कि बताओ शराब कौन बेचता है।
लकवा का शिकार तिवारी मांझी से बोलने में कुछ देर हो जाती है तो पुलिस उसको गाली गलौज तथा बेरहमी से मारने पीटने लगता है। जिससे बुजुर्ग तिवारी मांझी का सर फट जाता है।
ये सब ग्रामीण देख बुजुर्ग को बचाने आता है तो पुलिस उसे भी गाली गलौज देते हुए मरने पीटने लगता है। उसी रात को करीब 1 बजे पुनः पुलिस आकर निर्दोष 3 ग्रामीणों को 1.संतोष मांझी, 2.छोटू मांझी, 3.मंटू मांझी को जबरन डोभी थाना ले गया।
ये जानकारी स्वराज पार्टी अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष संतोष ठाकुर ने दिया साथ में बोला कि जो यह ग्रामीणों के साथ बर्बरता कि है उसपे डोभी थाना प्राथमिकी दर्ज कर ग्रामीणों को न्याय दे, और निर्दोष लोगों को थाना से छोड़े। नहीं तो थाना में ताला मार दिया जायेगा