
मदरसे और स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 78वें स्वतंत्रता दिवस… इसके बाद विद्यालय के छात्रों ने स्वतंत्रता दिवस से संबंधित प्रस्तुतियां दीं, जो सभी के दिलों में देशभक्ति की भावना को प्रज्वलित कर गईं। मदरसा और स्कूल के शिक्षकों ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और देश की आजादी की महत्वता पर अपने विचार व्यक्त किए।
[/box]कांवली वेलफेयर सोसाइटी (पंजीकृत) के अंतर्गत संचालित मदरसा फै़ज़ुल उलूम कांवली और The Doon Modern Academy स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस विशेष अवसर पर पूरे मदरसा/स्कूल परिसर को तिरंगे झंडे और देशभक्ति से ओत-प्रोत सजावट से सजाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:00 बजे झंडारोहण से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी श्री जोगेंद्र सिंह पुंडीर ने झण्डारोहण किया।
इसके बाद विद्यालय के छात्रों ने स्वतंत्रता दिवस से संबंधित प्रस्तुतियां दीं, जो सभी के दिलों में देशभक्ति की भावना को प्रज्वलित कर गईं। मदरसा और स्कूल के शिक्षकों ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और देश की आजादी की महत्वता पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ, और उपस्थित सभी लोगों ने स्वतंत्रता दिवस के इस ऐतिहासिक अवसर पर देश की प्रगति और एकता की शपथ ली।
यह आयोजन न केवल छात्रों के लिए एक यादगार अनुभव था, बल्कि उन्हें अपने देश के प्रति गर्व और जिम्मेदारी का एहसास भी कराया। इस वर्ष कांवली वेलफेयर सोसाइटी (पंजीकृत) की ओर से 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मदरसा फै़ज़ुल उलूम कांवली के नाजिम हज़रत मौलाना हुसैन अहमद कासमी को शिक्षा के क्षेत्र में तथा कांवली वक्फ प्रबंध समिति के अध्यक्ष (निवर्तमान) श्री नसीम अहमद को समाज सेवा के क्षेत्र में Award of Excellence 2024 से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सोसाइटी के अध्यक्ष शौकीन अली, कार्यकारी अध्यक्ष सय्यद मौ0 अरशी, सचिव वसीम अहमद, कोषाध्यक्ष शाकिर अली, संयुक्त सचिव (प्रभारी) महताब अली, सदस्य आमिर सोहेल, सदस्य मौ0 सोहेल, मदरसा फै़ज़ुल उलूम कांवली के नाजिम मौलाना हुसैन अहमद कासमी, कांवली वक्फ प्रबंध समिति के अध्यक्ष (निवर्तमान) नसीम अहमद, कोषाध्यक्ष (निवर्तमान) हाजी अब्दुल खालिक सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
https://devbhoomisamachaar.com/archives/43058