मकान में मृत मिली पत्नी, फंदे पर लटका मिला पति का शव

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि पति सत्य नारायण ने पहले पत्नी का गला दबाकर हत्या की। इसके बाद खुद फंदे पर झूल गया। प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि दोनों पति पत्नी के बीच विवाद के बाद आक्रोशित पति ने यह कदम उठाया होगा।
मंदसौर। मंदसौर जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बकाना में एक मकान में पति-पत्नी मृत अवस्था में मिले। पत्नी का शव पलंग पर था तो पति का शव फंदे पर लटका था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए शामगढ़ अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मंदसौर जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बकाना निवासी सत्यनारायण पिता बाबूलाल मीणा उम्र (42) फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। वहीं, सत्यनारायण की पत्नी कलावती उम्र 40 साल पलंग पर मृत अवस्था में मिली। सूचना पर शामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर दोनों के शव को पीएम के लिए शामगढ़ अस्पताल पहुंचाया।
शामगढ़ थाने के एसआई राकेश चौधरी ने बताया कि मृतक दंपती का बेटा जब सुबह उठा तो उसने देखा कि उसके पिता का शव फंदे पर लटका है और मां पलंग पर मृत अवस्था में है। उसने सूचना पुलिस थाने में दी। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर दोनों के शव को पीएम के लिए भिजवाया, जहां पीएम के बाद दोनों के शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए।
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि पति सत्य नारायण ने पहले पत्नी का गला दबाकर हत्या की। इसके बाद खुद फंदे पर झूल गया। प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि दोनों पति पत्नी के बीच विवाद के बाद आक्रोशित पति ने यह कदम उठाया होगा।
मृतक के भाई गोपाला मीणा परासली गांव का सरपंच है, जो पास के मकान में रहता है। भाई ने भी पति-पत्नी के बीच विवाद की बात बताई। मृतक दंपती का एक बेटा और बेटी है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement…
Advertisement…