
[box type=”info” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
भारत की जीत पर जश्न मनाया… उसी वक्त लोग खुशियां मनाने सडकों पर आ गये और जमकर आतिशबाजी की जिससे दीपावली जैसा माहौल हो गया और सड़कों पर लोग जश्न मनाने निकल पडे… #विशेष संवाददाता सुनील कुमार माथुर
[/box]जोधपुर! शनिवार का दिन भारत की जनता के लिए खुशियां लेकर आया। भारत दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर जीत हासिल की।
उसी वक्त लोग खुशियां मनाने सडकों पर आ गये और जमकर आतिशबाजी की जिससे दीपावली जैसा माहौल हो गया और सड़कों पर लोग जश्न मनाने निकल पडे वही होटलों में भी जश्न मनाया गया।
https://devbhoomisamachaar.com/archives/40715