बृजलोक अकादमी का कार्यक्रम सम्पन्न
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नरेश कुमार सिहाग एडवोकेट द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग डॉक्टर विकास शर्मा, अवधेश निषाद एडवोकेट, विकास वर्मा व भूरी सिंह का रहा।
आगरा। यूथ हॉस्टल आगरा में बीते दिवस बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी (पंजीकृत), गुरु विद्यापीठ रोहतक, श्रीपतराव चौकले आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज मालवाड़ी- कोतोली (महाराष्ट्र) द्वारा संयुक्त रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में शोध पत्र वाचन ऑनलाइन व ऑफलाइन के साथ नारी गौरव अवार्ड व श्रीराम रतन-धन सम्मान का भव्य आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नरेश कुमार सिहाग एडवोकेट द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग डॉक्टर विकास शर्मा, अवधेश निषाद एडवोकेट, विकास वर्मा व भूरी सिंह का रहा।
डॉक्टर वर्षा रानी, डॉ. संगीता शर्मा सहित अन्य विद्वतजनों ने मंच की शोभा बढ़ाई। सभी उपस्थित महानुभावों का आभार प्रकट किया मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ने। कुलमिलाकर कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा।