बीकोपुर पंचायत में गहराया जल संकट, बूंद-बूंद पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं लोग
मुखिया ने खुद के पैसे से भगवान बनकर मोटर सेट के माध्यम से लोगों घरों तक पहुंचा पानी
वहीं मुखिया प्रतिनिधि छोटन खाने बताया कि इसको लेकर हमने प्रखंड से लेकर जिला अधिकारियों तक इसके बारे में सूचित करने का काम किया। लेकिन हो नहीं इसको लेकर कोई अब तक संज्ञान नहीं लिया है। #संवाददाता अशोक शर्मा
इमामगंज। गया जिला समेत इमामगंज प्रखंड क्षेत्र में गर्मी ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया है। सुबह होते ही तेज धूप और लू से आमजन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है। वही इस भीषण गर्मी में शहर से लेकर गांव तक पानी की समस्या भी उत्पन्न हो रही है। क्योंकि कई जगह पर लेयर भाग गया है कई चापाकल भी सूख चुकी है। लेकिन जिला प्रशासन लाख दावे कर रहे हैं की पानी की समस्या कहीं भी हो तो वहां तुरंत इसका निराधार कराया जा रहा है साथ ही चापाकल भी बनवाई जा रहे हैं।
गया जिले के इमामगंज प्रखंड क्षेत्र के कई महादलित टोला में पानी की घोर समस्या उत्पन्न हो गई है। यहां लेयर भाग गया है चापाकल पानी देना बंद कर दिया है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की घोर समस्या हो गई है। वहीं बीकोपुर पंचायत कचछ महादलित टोलो में भी पानी का लेयर खत्म हो गया है जहा पीएचडी विभाग कोई काम नहीं कर रहा है और कोई शुद्ध लेने को तैयार नहीं है। वहीं इसे देख स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि छोटन खान के द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए तुरंत उन्होंने अपने निजी फंड से लगभग 1 किलोमीटर तक पाइप बिछाकर पानी उपलब्ध कराया गया है।
इमामगंज के कोसमाही महादलित टोला में भी इन्होंने पाइप बिछाकर यहां पानी उपलब्ध कराया तब जाकर यहां के लोगों को पानी मिल रहा है। वहीं इस संबंध में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि छोटन खान ने बताया कि इस भीषण गर्मी में लोगों को भारी पानी पीने की समस्याएं उत्पन्न हो गई है। वहीं बीकोपुर पंचायत अंतर्गत कोसमाही महादलित टोला में पानी कि भीषन समस्या है यहां वॉटर लेकर निचे चला गया है। इसके कारण वहां पर बिहार सरकार से लगाई गई नल जल योजनाएं भी फेल हो गई है।
ऐसे में वहां पर पानी पीने का भारी संकट गहराया हुआ है। लोग बुंद-बुंद पानी पिने के लिए भारी शंकर से जूझ रहे हैं। यही से समस्या को देखते हुए हमने वहां पर एक निजी मोटर सेट के माध्यम से पॉइंप के माध्यम से उसे गांव में लोगों को घरों में पानी पीने के लिए व्यवस्था करवायें है। ताकि लोगों को प्यासा नहीं मरना परे। उन्होंने कहा कि वहां पर काफी नीचे वाटर लेवल चले जाने के कारण यह समस्या पहली बार उत्पन्न हुई है।
मेरा कोशिश है कि दो-चार दिन में वहां पर एक हीरा बोरिंग करवा कर मोटर से डालेंगे ताकि लोगों घरों तक आसानी से पर जल मिल सके। वहीं मुखिया प्रतिनिधि छोटन खाने बताया कि इसको लेकर हमने प्रखंड से लेकर जिला अधिकारियों तक इसके बारे में सूचित करने का काम किया। लेकिन हो नहीं इसको लेकर कोई अब तक संज्ञान नहीं लिया है। हम सरकार प्रशासन से मांग करें कि ऐसे जल संकट समस्या के प्रति ध्यान दिया जाए ताकि इस मिशन गर्मी में लोगों को पानी से निजात मिल सके।