फीचर
बाल जगत : पहेलियां

बहुत ज्ञान रखती हूं, मुंह से कभी न कहती हूं, जो मुझे आदर से देखें, उसको मैं सब देती हूं। #सुनील कुमार माथुर, जोधपुर, राजस्थान
1- तीन अक्षर का है एक नाम
बताओं तो बन जाये काम
मध्य कटे तो सिर बन जाये
प्रथम कटे तो यार कहलाये
अंत कटे तो सिया बने
बताओं मैं कौन हूं ?
2- बहुत ज्ञान रखती हूं
मुंह से कभी न कहती हूं
जो मुझे आदर से देखें
उसको मैं सब देती हूं।
1- सियार, 2- पुस्तक
Nice