साहित्य लहर
बाल कविता : सच्चा दोस्त

संकट में सहायक होता मंजिल सही दिखाता पथरीली राह में फूल बन जाता वही सच्चा दोस्त होता। सच्चा साथी कभी न लड़ता हमेशा मिलजुल कर रहता बातें प्यारी -मीठी, सच्ची करता वही सच्चा दोस्त होता। #मुकेश कुमार ऋषि वर्मा, आगरा (उत्तर प्रदेश)
Video Player
00:00
00:00
सुख-दु:ख में साथ निभाता
कठिनाइयों में हौसला बढ़ाता
गलत राह से सदा बचाता
वही सच्चा दोस्त होता।
संकट में सहायक होता
मंजिल सही दिखाता
पथरीली राह में फूल बन जाता
वही सच्चा दोस्त होता।
सच्चा साथी कभी न लड़ता
हमेशा मिलजुल कर रहता
बातें प्यारी -मीठी, सच्ची करता
वही सच्चा दोस्त होता।