बाइक पर लिफ्ट लेकर लड़की गले पड़ गई, चप्पल उतार कर पति की पिटाई

बाइक पर लिफ्ट लेकर लड़की गले पड़ गई… बाहर काउंसलिंग के लिए आए पति-पत्नी में बहस हो गई। पत्नी ने चप्पल उतार कर पति की पिटाई कर दी।शोर होने पर पुलिस ने दोनों को अलग कराया और वहां से हटा दिया।मारपीट का मामला केंद्र आए लोगों में चर्चा में रहा।
आगरा। साईं की तकिया से बाइक सवार से लिफ्ट मांगने के दौरान युवती को एकतरफा प्यार हो गया। युवती ने युवक के कार्यालय और घर के चक्कर लगाने शुरू कर दिए। मन ही मन उसे पति मानने लगी। काउंसलर डा. अमित गौड़ ने बताया कि सुनवाई के दौरान युवती ने युवक से प्रेम संबंध होने का आरोप लगाया था।युवक अपनी बहन के साथ आया। बात करने पर युवक ने बताया कि दो साल पहले युवती को साईं की तकिया पर लिफ्ट दी थी।
कलेक्ट्रेट तिराहे तक जाने के दौरान युवती से बातचीत हुई। युवती पति से अलग रहती थी। उसने युवक से उसके कार्यालय का पता पूछ लिया। उसके घर और कार्यालय के चक्कर काटना शुरू कर दिया। पुलिस से प्रेम संबंध होने का आरोप लगा कर शिकायत कर दी। तत्कालीन महिला थाना प्रभारी ने जांच की तो युवक द्वारा फोन और इंटरनेट किसी भी माध्यम से बात करने की कोई पुष्टि नहीं हुई। इसके बाद मामला रफादफा हो गया।
अब परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत कर दी है। काउंसलर ने युवती से साक्ष्य के साथ अगली तिथि पर आने को कहा गया है। परामर्श केंद्र में दंपतियों की काउंसलिंग के दौरान पुलिस कर्मी अंदर एसी की ठंडक में बैठे थे। बाहर काउंसलिंग के लिए आए पति-पत्नी में बहस हो गई। पत्नी ने चप्पल उतार कर पति की पिटाई कर दी।शोर होने पर पुलिस ने दोनों को अलग कराया और वहां से हटा दिया।मारपीट का मामला केंद्र आए लोगों में चर्चा में रहा।
डीएम व एसएसपी ने सुद्धोवाला में मारा छापा