बरेली ( उत्तर प्रदेश) जीआरपी थाने मे एस्कॉर्ट ड्यूटी पर जाने को लेकर सिपाहियों के बीच आपस में विवाद हो गया। इस दौरान फायरिंग भी शुरू हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार विवाद इतना बढ़ गया था कि थाने में कई राउंड फायरिंग हुई जिससे अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। बीच-बचाव कर रहे इंस्पेक्टर परवेज अली और एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गए।
Government Advertisement...
इस मामले में इंस्पेक्टर परवेज अली समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। गोलीबारी की यह घटना बरेली रेलवे जंक्शन स्थित जीआरपी थाने की है। जिसने जीआरपी महकमे में हड़कंप मचा दिया है।
सूत्रों के मुताबिक यहां बीती रात ट्रेन में एस्कॉर्ट ड्यूटी पर जाने को लेकर सिपाहियों के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। थाने में मौजूद इंस्पेक्टर परवेज अली बीच-बचाव करने आगे आए,फायरिंग में इंस्पेक्टर परवेज अली और कांस्टेबल छोटू को गोली लग गई।
गोली चलते ही पूरे जीआरपी थाने में हड़कंप मच गया। वहीं, फायरिंग करने वाले पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गये । घटना की सूचना जीआरपी अधिकारियों को दी गई। जांच के बाद परवेज अली, कांस्टेबल मोनू मनोज और छोटू को निलंबित कर दिया गया है।
GRP के अधिकारी मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं। उनका कहना है कि दोषियों को कतई बक्शा नहीं जाएगा।








