बच्चों से उनका बचपन न छीनें : सारस्वत
बच्चों से उनका बचपन न छीनें : सारस्वत… इस अवसर पर शिक्षा विद् आकाश सारस्वत ने कहा कि हम जो काम जीवन में न कर सके वह बच्चों पर न थोपे। अभिभावक बच्चों का बचपन न छीनें और वे उनसे जैसा व्यवहार चाहते है, वैसा ही व्यवहार बच्चों के साथ करें। #कार्यालय संवाददाता
जोधपुर। बाल प्रहरी व बाल साहित्य संस्थान अल्मोड़ा की ओर से गूगल मीट के ऑनलाइन पटल पर शुक्रवार की शाम अभिभावक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में अभिभावकों व बालप्रहरी पटल से जुड़े शिक्षकों व साहित्यकारों ने लोकगीत, देश भक्ति गीत, हारमोनियम वादन, कविता, कहानी आदि मनपसंद विधा में अपनी शानदार प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया एवं वाह वाह लूटी।
इस अवसर पर शिक्षा विद् आकाश सारस्वत ने कहा कि हम जो काम जीवन में न कर सके वह बच्चों पर न थोपे। अभिभावक बच्चों का बचपन न छीनें और वे उनसे जैसा व्यवहार चाहते है, वैसा ही व्यवहार बच्चों के साथ करें।
साहित्यकार सुनील कुमार माथुर ने बताया कि इस अभिभावक सम्मेलन में उतर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू, गुजरात, अल्मोड़ा, पौडी तथा भारत के विभिन्न राज्यों के 15 अभिभावकों ने अपनी मन पसन्द विधा में प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और जमकर वाह वाह लूटी। जोधपुर के साहित्यकार सुनील कुमार माथुर ने भी इस सम्मेलन में अपनी प्रस्तुति दी
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सरोजनी कुकरेती ने की। मुख्य अतिथि रमेशचन्द्र ध्दिवेदी थे व मंच का संचालन डॉ इन्दु गुप्ता ने किया। अंत में साहित्यकार श्याम पलट पांडेय, डा अशोक कुमार नेगी व बाल साहित्य संस्थान अल्मोड़ा के सचिव उदय किरोला ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया व सभी आमंत्रित अभिभावकों को आन लाइन प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।