देहरादून। राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र में रविवार तड़के एक बार फिर फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां नंदा की चौकी के पास स्थित गंगोत्री बॉयज हॉस्टल के बाहर बाइक सवार दो युवकों ने हवाई फायरिंग कर दी। घटना से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और छात्र दहशत में आ गए। गनीमत यह रही कि गोली किसी को नहीं लगी और बड़ा हादसा टल गया।
झगड़े से शुरू हुआ विवाद
पुलिस के अनुसार यह मामला छात्रों के बीच हुए विवाद से जुड़ा है। बताया गया कि उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों के बीच पहले झगड़ा हुआ था। उसी विवाद को लेकर रविवार तड़के करीब तीन बजे दो युवक अचानक बाइक पर पहुंचे और हॉस्टल के बाहर दो राउंड फायर कर फरार हो गए। शुरुआती जांच से पता चला है कि जिस ग्रुप से उनका विवाद हुआ था, वे छात्र इसी हॉस्टल में रहते हैं।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही प्रेमनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि हमला करने वाले युवकों की पहचान कर ली गई है। शिकायतकर्ता छात्रों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और उनके आधार पर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
Government Advertisement...
इलाके में दहशत का माहौल
फायरिंग की खबर फैलते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। हॉस्टल में रह रहे छात्र सहमे हुए हैं। यह भी सामने आया है कि नंदा की चौकी से लेकर पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी (विधोली) क्षेत्र तक पहले भी गोलीबारी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे लोगों में असुरक्षा की भावना पनप रही है।
आगे की जांच
पुलिस अब आरोपित युवकों की तलाश में दबिश दे रही है। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उनके पास हथियार कैसे पहुंचे और झगड़े की असल वजह क्या थी। फिलहाल पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।







