चमोली। चमोली जनपद के घंडियाल मल्ला गांव से आई एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। शनिवार को प्रसव पीड़ा के चलते 25 वर्षीय सुशीला को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लेकर पहुंचे, जहाँ उसने मृत शिशु को जन्म दिया। बच्चे की मौत की खबर सुनते ही महिला गहरे सदमे में चली गई और उसकी हालत बिगड़ती चली गई। कुछ ही घंटों बाद महिला ने भी दम तोड़ दिया।
सीएचसी में हुआ प्रसव, मृत निकला बच्चा
जानकारी के अनुसार, सुशीला को शनिवार अपराह्न करीब ढाई बजे सीएचसी में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के सीएमएस डॉ. अर्जुन रावत ने बताया कि महिला का सामान्य प्रसव कराया गया, लेकिन जन्मा बच्चा मृत था।
बच्चे की मौत से टूटी मां
प्रसव के कुछ देर बाद जब महिला को शिशु की मृत्यु की भनक लगी तो वह जोर-जोर से विलाप करने लगी और अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। परिजनों और स्टाफ ने किसी तरह उसे होश में लाने की कोशिश की। थोड़ी देर के लिए होश आने पर वह फिर से बार-बार रोते-रोते बेहोश होने लगी।
Government Advertisement...
हालत बिगड़ने पर रेफर
स्थिति गंभीर होते देख डॉक्टरों ने तुरंत उसे एंबुलेंस के जरिए कर्णप्रयाग उपजिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी हालत बेहद नाजुक हो गई थी।
कर्णप्रयाग उपजिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. बीपी पुरोहित ने पुष्टि की कि महिला मृत अवस्था में अस्पताल लाई गई थी।
गांव और परिवार में मातम
सुशीला की मौत की खबर जैसे ही उसके गांव पहुंची, वहां कोहराम मच गया। परिजन और ग्रामीण स्तब्ध हैं कि एक ही दिन में मां और बच्चे दोनों को खो दिया। परिवार के लोगों का कहना है कि महिला पूरी तरह स्वस्थ थी और उन्हें ऐसी स्थिति की उम्मीद बिल्कुल नहीं थी।







