देहरादून | स्नातक स्तरीय पेपर लीक प्रकरण के बाद उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) अब 5 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा की तैयारी में जुट गया है। यह परीक्षा सहकारी निरीक्षक वर्ग-2 और सहायक विकास अधिकारी सहकारिता के 45 पदों के लिए केवल देहरादून और नैनीताल केंद्रों पर होगी।
आयोग ने निर्देश दिए हैं कि परीक्षार्थियों को कम से कम दो घंटे पहले केंद्र पहुंचना अनिवार्य होगा, ताकि सघन चेकिंग की जा सके। एक दिन पहले सभी केंद्रों पर रिहर्सल होगा, पुलिस की विशेष जांच चलेगी और चौकीदार भी तैनात रहेंगे।
आयोग अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने कहा कि इस बार जैमर से लेकर सभी व्यवस्थाएं एक दिन पहले ही परखी जाएंगी। लेटेस्ट तकनीक वाले जैमर न केवल परीक्षा कक्ष बल्कि वॉशरूम में भी लगाए जाएंगे। स्नातक स्तरीय परीक्षा में जो कमियां सामने आई थीं, उन्हें दूर किया जाएगा।