पुस्तक समीक्षा : हंसती दुनिया

हंसती दुनिया… हंसती दुनिया का प्रकाशन हिन्दी के अलावा अंग्रेजी, पंजाबी व मराठी में भी किया जा रहा हैं। कुल मिलाकर पत्रिका संकलन योग्य व प्रेरणादायक सामग्री के साथ प्रकाशित हो रही है। #सुनील कुमार माथुर, समीक्षक
बच्चों की मासिक पत्रिका हंसती दुनियां बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए, शिक्षाप्रद व ज्ञानवर्धक पत्रिका हैं जिसे सम्पादक मंडल काफी रोचक तथ्यों के साथ प्रस्तुत कर रहे हैं ।
इस 44 पृष्ठीय पुस्तक में रोचक लेख, कहानियां, कविताएं, विज्ञान प्रश्नोत्तरी,चित्रकथा, महापुरुषों के अनमोल वचन, रंग भरो, इपके पत्र मिले जैसी सामग्री मय चित्रों के प्रकाशित की जा रही है।
हंसती दुनिया का प्रकाशन हिन्दी के अलावा अंग्रेजी, पंजाबी व मराठी में भी किया जा रहा हैं। कुल मिलाकर पत्रिका संकलन योग्य व प्रेरणादायक सामग्री के साथ प्रकाशित हो रही है। कागज श्रेष्ठ क्वालिटी का है और गेट अप व मेकअप भी अच्छा है।
प्रकाशक एवं मुद्रक — राकेश मुटरेजा
संत निरंकारी मंडल, नई दिल्ली 110009
पृष्ठ संख्या 44, मूल्य प्रति अंक 25 रूपये