पुल निर्माण के दौरान नक्सलियों ने बोला धावा, हवाई फायरिंग से दहशत
लेवी की मांग को लेकर नक्सलियों ने दी है घटना अंजाम
बताया जा रहा है कि इस दौरान नक्सलियों सबसे पहले पुल निर्माण कार्य वाले स्थल पर पहुंचकर मजदूरों और मुंशीयों के साथ मारपीट करते हुए रंगदारी की मांग की और कई राउंड ताबड़तोड़ गोलीबारी करते हुए दशक फैलाकर भाग निकले। #संवाददाता अशोक शर्मा
गया, बिहार। इमामगंज। गया जिले के नक्सल प्रभावित इलाका इमामगंज थाना क्षेत्र में एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। इससे लोगों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि मोनबार गांव में सोरहर नदी पर पुल निर्माण कराया जा रहा है। यह पुल गंगटी बाजार से छोटका करासन को जोड़ने का काम करेगी। लेवी लेने के लिए बुधवार की देर शाम अज्ञात नक्सलियों ने वहां पहुंचकर धावा बोल दिया और हवाई फायरिंग की।
इससे पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूर सकते में आ गए और काम छोड़कर चले गए। इसकी सूचना मिलते ही इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार और थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारीयों और सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन करते हुए छापेमारी में जुट गए। जानकारी के अनुसार करीब चार की संख्या में रहे नक्सलों ने हथियारों से लैश होकर पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि इस दौरान नक्सलियों सबसे पहले पुल निर्माण कार्य वाले स्थल पर पहुंचकर मजदूरों और मुंशीयों के साथ मारपीट करते हुए रंगदारी की मांग की और कई राउंड ताबड़तोड़ गोलीबारी करते हुए दशक फैलाकर भाग निकले। इधर नक्सलियों के द्वारा इस तरह की घटना से सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूर समेत गांव के लोग डरे-सहमे हैं। पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। नक्सलियों की उपस्थिति से ग्रामीणों में खौफ है।
नक्सलियों ने लेवी की डिमांड को लेकर फायरिंग कर दशरथ फैलाने का कोशिश की है। नक्सल प्रभावित इमामगंज थाना क्षेत्र मोनबार गांव में काफी दिनों के बाद एक बार फिर से हथियारबन नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करने के उद्देश्य से करीब चार की संख्या में रहे नक्सलियों ने दो बाइक पर हथियार लहराते हुए पुल निर्माण कर वाले स्तर पर पहुंचे थे। इस दौरान नक्सलियों ने सबसे पहले मजदूरों के साथ मारपीट किया और धमकाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया।
उन्हें देखते ही पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूर सकते में आ गए और काम को छोड़कर सभी चले गए। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की है। संवेदक ने कहा उनके पास एक अनजान नंबर से अज्ञात नक्सलियों के द्वारा लवी की मांग की जा रही थी। वहीं इस संबंध में पुलक निर्माण कर में लगे संवेदक अजय सौव बताया कि उनके पास बीते कई दिनों से एक अनजान नंबर से आजा नक्सलियों के द्वारा पुल निर्माण कार्य को लेकर लवी की मांग की जा रही थी।
इसको लेकर उन्होंने स्थानीय पुलिस को भी सूचना कर रखा था। इधर नक्सलियों ने मुंशी और ठेकेदार को धमकाने के लिए फायरिंग कर दशक चलाने की कोशिश की है। उन्होंने बताया कि इस संबंध हमने इसकी सूचनाओं इमामगंज पुलिस अधिकारी को कर दिए हैं।
छः करोड़ की लागत से बन रही है पुल
लंबे समय के बाद नक्सलियों ने पुल निर्माण कार्य में लगे काम वाले स्थल पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब छः करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कराया जा रहा है।
घटना के बाद मामले की छान में की जा रही है: एसडीपीओ अमित कुमार
वहीं इस संबंध में इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि मोनबार गांव में पुल निर्माण कार्य में अज्ञात नक्सलियों के द्वारा दहशत करने के लिए से हवाई फायरिंग किए जाने की मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस घटना वाले स्थान पर पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए आगे कार्रवाई जुट गई है। इस घटना के पीछे नक्सली घटना है या आपराधिक मामला दोनों पहलुओं पर पुलिस जांच पड़ताल कर रहे हैं। वहीं जंगली स्थान पर जिला पुलिस एवं केंद्रीय सुरक्षा वालों के द्वारा सर्च अभियान और छापेमारी जारी है।