
[box type=”info” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
न केवल बच्चों के ही मन मस्तिष्क में, सकारात्मक सोच पैदा करते हैं अपितु परिवार के हर सदस्यों को
ज्ञानार्जन कराता हैं… देवभूमि पटल मेरी सुन्दर सी बगिया है, जो सदैव इसी तरह खुशबू फैलाती रहे, यहीं मेरी हार्दिक इच्छा है… #सुनील कुमार माथुर, जोधपुर, राजस्थान
[/box]
Government Advertisement...

देवभूमि पटल मेरी सुन्दर सी बगिया हैं
जिसमें
कहानी, कविताएं, ज्ञान विज्ञान और
प्रेरणादायक सुन्दर सुन्दर रचनाएं
हर बार प्रकाशित होती हैं
ये तमाम रचनाएं
मेरी सुंदर सी बगिया देवभूमि के
सुन्दर सुन्दर व खुशबू वाले पुष्प हैं
जिन्हें संपादक मंडल रूपी बागवान
आकर्षक ढंग से सजाकर
मेरी सुंदर सी बगिया देवभूमि को
हर बार सजाते हैं
आकर्षक साज सज्जा के संग
जब देवभूमि पटल आता है
तब सुन्दर सी मेरी बगिया का
हर पुष्प ( रचना ) अपनी-अपनी
मधु मुस्कान और खुशबू फैलाकर
न केवल बच्चों के ही मन मस्तिष्क में
सकारात्मक सोच पैदा करते हैं अपितु
परिवार के हर सदस्यों को
ज्ञानार्जन कराता हैं
देवभूमि पटल मेरी सुन्दर सी बगिया है
जो सदैव इसी तरह खुशबू फैलाती रहे
यहीं मेरी हार्दिक इच्छा है









Nice
Nice