
प्रतिभागी अपनी अंतिम वर्ष की अंक तालिकाएं (मार्कशीट्स)की फोटीकापी संबधित कमेटी के किसी भी सदस्य को 7 म ई तक व्यक्तिगत या व्हाहटशेप पर भेज सकते है। चूंकि कमेटी में सभी सदस्य शिक्षाविद् है अतः कमेटी का निर्णय हर हाल में मान्य होगा। #विशेष संवाददाता सुनील कुमार माथुर
[/box]
जोधपुर। श्री आनन्द भेरूजी का पाटोत्सव श्री राजराजेश्वरी माताजी और आनंद भेरूजी मंदिर ट्रस्ट छिपावाडी के तत्वाधान में 17 मई को धूमधाम से मनाया जायेगा । इस अवसर पर भजन कीर्तन और प्रसादी के अलावा छिपावाड़ी वासियों के 80 वर्ष की आयु या इससे अधिक आयु के महानुभावों और देवियों का सम्मान व अभिनंदन किया जाएगा ( जिनका पूर्व में इस ट्रस्ट द्धारा सम्मान नही किया गया हो)।
छिपावाड़ी वासियों के प्रतिभावान छात्र/ छात्राओं ( वर्ष 2023 में पास आउट) को पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे। कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु कमेटियों का गठन किया गया है। 80 वर्ष आयु के सम्मान हेतु महानुभावों के नाम उनके परिजन संबधित कमेटी के पास 7 मई तक भेज सकते हैं।
प्रतिभागी अपनी अंतिम वर्ष की अंक तालिकाएं (मार्कशीट्स)की फोटीकापी संबधित कमेटी के किसी भी सदस्य को 7 म ई तक व्यक्तिगत या व्हाहटशेप पर भेज सकते है। चूंकि कमेटी में सभी सदस्य शिक्षाविद् है अतः कमेटी का निर्णय हर हाल में मान्य होगा। 7 मई के बाद प्राप्त अंकतालिकाओं पर विचार नहीं किया जायेगा । यह जानकारी राजेंद्र माथुर ” कोमल” ने व्हाट्सएप पर दी।









