पांडे गांव से न्यू सेरा तक सड़क बनाने की मांग, डीएम कार्यालय में दिया ज्ञापन

पांडे गांव से न्यू सेरा तक सड़क बनाने की मांग, डीएम कार्यालय में दिया ज्ञापन… सीएम ने छह किमी की स्वीकृति दी थी। उन्होंने कहा कि पांडेगांव पुल से न्यू सेरा पाटा तक 350 मीटर मार्ग का निर्माण किया जाता है तो न्यू सेरा पाटा के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा।
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में पांडेगांव से न्यू सेरा तक नाले को पाटकर सड़क बनाने की मांग को लेकर लोगों ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया। उन्होंने शीघ्र मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। न्यू सेरा पाटा के लोग कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने कहा कि लंबे समय से पांडेगांव से न्यू सेरा तक नाले को पाटकर सड़क बनाने की मांग की जा रही है। इसके बाद भी सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा है। सरकार ने इसके लिए 759.30 लाख रुपये स्वीकृत किए थे।
इसके सापेक्ष 0.10 लाख रुपये ही अवमुक्त हो पाए हैं। इस संबंध में लोनिवि के ईई से बात की गई उनका कहना है कि 30 जनवरी 2024 को प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति मिली थी। पांडेगांव पुल से कुजौली तक 250 मीटर और पांडेगांव पुल से कुजौली तक 250 मीटर और न्यू सेरा तक 350 मीटर तक ही निर्माण किया जाएगा।
सीएम ने छह किमी की स्वीकृति दी थी। उन्होंने कहा कि पांडेगांव पुल से न्यू सेरा पाटा तक 350 मीटर मार्ग का निर्माण किया जाता है तो न्यू सेरा पाटा के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा। इस मौके पर बीएस चौहान, एमएस बोरा, शंकर राम, गोविंद राम, अशोक कुमार, बसंती देवी, ममता आर्या, खड़क सिंह बिष्ट, मंजू सिंह बिष्ट सहित कई लोग मौजूद रहे।
रुड़की : आम तोड़ने की सजा, पिलर से बांधकर पिटाई की