
पशु पालन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 4.35 लाख की ठगी… उसके बाद वह पैसा वापस करने के लिए कागजात भी बनाया था। उसके अनुसार, बीते जनवरी माह में बीस हजार तथा मई माह में बीस हजार रुपये वापस करते हुए यह कहा गया था कि बाकी पैसा भी जल्द मिल जाएगा, लेकिन 12 जून तक पैसा नहीं दिया गया।
[/box]बगहा। पुलिस जिले के भैरोगंज थाने के भैंसही गांव में पशुपालन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 4.35 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। गांव निवासी विरेन्द्र राम ने भैरोगंज थाने में इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
विरेन्द्र राम ने आरोप लगाया है कि थाना क्षेत्र के जुड़ा निवासी सरोज सिंह व बबलू सिंह ने वादी के पुत्र लखन कुमार से पशुपालन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख पैंतीस हजार रुपये ले लिए और योगदान संबंधित कागजात के साथ एक परिचय पत्र दे दिया।
उन्होंने बताया कि जब लखन अपना योगदान कागजात व परिचय पत्र लेकर संबंधित विभाग में योगदान के लिए गए तो जानकारी मिली कि सभी कागजात फर्जी हैं। जिसके बाद वादी व उसके पुत्र सरोज सिंह ने फर्जी कागजात दिखाया। जिस पर पैसा देने का आश्वासन दिया।
https://devbhoomisamachaar.com/archives/40425
उसके बाद वह पैसा वापस करने के लिए कागजात भी बनाया था। उसके अनुसार, बीते जनवरी माह में बीस हजार तथा मई माह में बीस हजार रुपये वापस करते हुए यह कहा गया था कि बाकी पैसा भी जल्द मिल जाएगा, लेकिन 12 जून तक पैसा नहीं दिया गया।
जिसके बाद वादी सरोज सिंह के घर गए तो उन्हें जाति सूचक गाली देते हुए धमकी दी गई कि ज्यादा परेशान किया तो जान से हाथ धोना पड़ सकता है। इसके बाद भैरोगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। मामले में भैरोगंज थानाध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।