नहीं थम रहा पेड़ों के अवैध कटान का मामला
बताया कि शुक्रवार को मौके पर जाकर बगीचे का निरीक्षण किया जाएगा। अगर पेड़ों का अवैध कटान हुआ है तो मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इससे पूर्व बीते 14 दिनों में पौंधा में 70, शंकरपुर हुकुमतपुर में 30 और राजवाला में ही 17 पेड़ों के अवैध कटान का मामला सामने आया था।
देहरादून। राजावाला में एक सप्ताह में दूसरी बार हरे पेड़ों के अवैध कटान का मामला सामने आया है। श्री गो पिरामिड होम डिवाइन होटल के पास स्थित बगीचे में करीब 20 आम के हरे पेड़ों पर रातोंरात आरियां चला दी गईं। उद्यान विभाग को मामले की जानकारी ही नहीं है।
विभाग शुक्रवार को मौके पर जाकर बगीचे का निरीक्षण करेगा। सहसपुर ब्लॉक क्षेत्र में पेड़ों के अवैध कटान का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूत्रों से मामले की जानकारी मिलने पर उद्यान विभाग से जानकारी ली गई। उद्यान निरीक्षक तहसीन खान ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है।
बताया कि शुक्रवार को मौके पर जाकर बगीचे का निरीक्षण किया जाएगा। अगर पेड़ों का अवैध कटान हुआ है तो मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इससे पूर्व बीते 14 दिनों में पौंधा में 70, शंकरपुर हुकुमतपुर में 30 और राजवाला में ही 17 पेड़ों के अवैध कटान का मामला सामने आया था।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
Advertisement…
Advertisement…
Advertisement…