द इंडियन फ्लावर स्कूल में मनाया गया पर्यावरण दिवस
द इंडियन फ्लावर स्कूल में मनाया गया पर्यावरण दिवस… साफ स्वच्छ होगी हवा सच बात सुनाता हूं एक पेड़ तुम लगाओ एक पेड़ मैं लगाता हूं इतनी मोहब्बत है पेड़ों से लिखकर इतराता हूं एक पेड़ तुम लगाओ एक पेड़ मैं लगाता हूं गांव राजपुर गढ़ी से पेड़ो महिमा लिखता हूं #बंजारा महेश राठौर सोनू, गांव राजपुर छाजपुर गढ़ी, मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)
द इंडियन फ्लावर स्कूल (जिला देहरादून गांव लक्ष्मीपुरा )में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी पर्यावरण दिवस मनाया गया स्कूल की प्रधानाध्यापक श्रीमति शीला राठौर एवं स्कूल के सभी स्टाफ ने मिलकर पेड़ लगाकर पर्यावरण को हरा भरा करने का संकल्प लिया स्कूल की प्रधानाध्यापक है श्रीमती शीला राठौर ने पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण से संबंधित जानकारियां दी एवं पर्यावरण का जीवन में महत्व कितना है समझाया…
एक कदम तुम बढ़ाओ एक कदम मैं बढ़ाता हूं
एक पेड़ तुम लगाओ एक पेड़ मैं लगाता हूं
हरा भरा हो संसार पेड़ों का महत्व समझता हूं
एक पेड़ तुम लगाओ एक पेड़ मैं लगाता हूं
फल फूल छाया माया देंगे सबको बताता हूं
एक पेड़ तुम लगाओ एक पेड़ मैं लगाता हूं
साफ स्वच्छ होगी हवा सच बात सुनाता हूं
एक पेड़ तुम लगाओ एक पेड़ मैं लगाता हूं
इतनी मोहब्बत है पेड़ों से लिखकर इतराता हूं
एक पेड़ तुम लगाओ एक पेड़ मैं लगाता हूं
गांव राजपुर गढ़ी से पेड़ो महिमा लिखता हूं
एक पेड़ तुम लगाओ एक पेड़ मैं लगाता हूं ,,