दून के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एस.डी. जोशी ने ‘साईं सृजन पटल’ की सराहना
दून के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एस.डी. जोशी ने ‘साईं सृजन पटल’ की सराहना… ‘साईं सृजन पटल’ का उद्देश्य समाज में साहित्यिक, सांस्कृतिक और सृजनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देना है। पटल द्वारा उत्तराखंड की अनदेखी प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान किया जा रहा है, जिससे वे समाज के सामने अपने उत्कृष्ट कार्यों को प्रस्तुत कर सकें। #अंकित तिवारी
देहरादून। दून अस्पताल से सेवानिवृत्त वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एस.डी. जोशी ने ‘साईं सृजन पटल’ का अवलोकन कर इसकी उच्च गुणवत्ता की प्रशंसा की। उन्होंने इस पटल को युवाओं में सृजनशीलता और रचनात्मकता को प्रेरित करने वाला केंद्र बताया। पटल का अवलोकन करते हुए डॉ. जोशी ने इसकी सुव्यवस्थित लाइब्रेरी, अभिलेखों के समुचित रखरखाव और समाचार लेखन की कला की सराहना की।
डॉ. जोशी ने कहा कि ‘साईं सृजन पटल’ एक ऐसा मंच है, जो उत्तराखंड के सृजनशील युवाओं के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलता है। इसके संयोजक, सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो. के.एल. तलवाड़, द्वारा कोविड काल के दौरान स्नातक स्तर के हिन्दी विषय की हस्तलिखित पुस्तक तैयार की गई, जिसकी डॉ. जोशी ने खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह पटल उत्तराखंड की प्रतिभाओं के अद्भुत कार्यों को सामने लाने का एक प्रभावशाली माध्यम है।
इस अवसर पर डॉ. जोशी को ‘साईं सृजन पटल’ द्वारा प्रकाशित मासिक न्यूज लैटर का प्रवेशांक भेंट किया गया। प्रो. तलवाड़ ने बताया कि न्यूज लैटर का द्वितीय अंक तैयार किया जा रहा है और यह 30 सितंबर को पाठकों के समक्ष प्रस्तुत होगा। इस अंक में उत्तराखंड की विभिन्न प्रतिभाओं के रचनात्मकता और सृजनात्मक कार्यों को विस्तार से प्रकाशित किया जाएगा।
‘साईं सृजन पटल’ का उद्देश्य समाज में साहित्यिक, सांस्कृतिक और सृजनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देना है। पटल द्वारा उत्तराखंड की अनदेखी प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान किया जा रहा है, जिससे वे समाज के सामने अपने उत्कृष्ट कार्यों को प्रस्तुत कर सकें।
कर्णप्रयाग महाविद्यालय में पंत जयंती पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रज्ञा…