
[box type=”info” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
ग्रामीणों के सहयोग से इन्हें मलवे से सुरक्षित निकाला गया। वहिं समाजसेवी कमाल खान ने बताया कि इस आबदा में गरीबों के हुए नुकसान के बारे में इमामगंज सीओ को अवगत कराएं संवाददाता अशोक शर्मा
[/box]
Government Advertisement...
गया, बिहार।
गया जिला के इमामगंज प्रखंड सह अंचल अंतर्गत ग्राम पंचायत झिकटिया कला के ग्राम मैरा टोला घनश्याम डीह में शनिवार को सुबह तेज़ आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश में दो गरीबों का उजड़ा आशियाना।
इस घटना को लेकर पीड़ित भुनेश्वर प्रसाद का ईंट की दीवार पर लगे करकट पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए,अनाज के साथ साथ सारे सामना मलवे में दब गए,पीड़ित ने बताया कि मजदूरी करते हैं तो घर में खाना बनता है। बहुत मुश्किल से करकट लगाए थे।
अब हमारे पास रहने के लिए घर और खाने के लिए अनाज नहीं है। हमें आजतक पीएम आवास का लाभ नहीं मिला है। एकबार आवास योजना में नाम भी आया तो बिचौलियों द्वारा कटवा दिया गया। वहिं इसी गांव के एक जमुना प्रसाद का करकट नुमा मकान क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें जमुना प्रसाद मलवे के शिकार हो गए। उनका सर फटा और उन्हें चोट आई है।
ग्रामीणों के सहयोग से इन्हें मलवे से सुरक्षित निकाला गया। वहिं समाजसेवी कमाल खान ने बताया कि इस आबदा में गरीबों के हुए नुकसान के बारे में इमामगंज सीओ को अवगत कराएं,लेकिन उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उन्होंने बताया कि वर्तमान इमामगंज सीओ का जनता की समस्या को निदान करने में रुचि नहीं दिख रही है।







