
डॉ रोहित शर्मा बने राजपत्रित अधिकारी… उनके चयन से सभी शिक्षक, अभिभावक, सहपाठी, जूनियर और सीनियर में खुशी की लहर व्याप्त है, 10 जून 2024 को मध्यप्रदेश में 80 पदों के लिए इंटरव्यू हुआ था, जिसमें डॉ रोहित शर्मा ने पूरे मध्यप्रदेश में 10वां स्थान प्राप्त किया है.
[/box]इंदौर| पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशु पालन महाविद्यालय महू से पशु-प्रसूतिशास्त्र में स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने वाले डॉ रोहित शर्मा का चयन मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा “पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ राजपत्रित अधिकारी” के रूप में किया गया है.
उनके चयन से सभी शिक्षक, अभिभावक, सहपाठी, जूनियर और सीनियर में खुशी की लहर व्याप्त है, 10 जून 2024 को मध्यप्रदेश में 80 पदों के लिए इंटरव्यू हुआ था, जिसमें डॉ रोहित शर्मा ने पूरे मध्यप्रदेश में 10वां स्थान प्राप्त किया है.
डॉ रोहित शर्मा ने अपने शिक्षकों, माता-पिता और समर्थकों के समर्थन के लिए अपना आभार व्यक्त किया है, उनकी उपलब्धि पशु चिकित्सा के क्षेत्र में उनकी समर्पणशीलता और लोक सेवा के प्रति उनकी समर्पणता को प्रकट करती है.
ध्यान दें: यह समाचार लेख डॉ रोहित शर्मा की उपलब्धि को मनाता है, जिसमें उनकी वेटरनरी विज्ञान में शिक्षा की उच्चता और मध्यप्रदेश में उनके राजपत्रित अधिकारी के रूप में चयन की सफलता को उजागर किया गया है.
https://devbhoomisamachaar.com/archives/40662









