डेढ़ साल बाद मिला बजट, महाविद्यालय में अधूरे भवन का निर्माण शुरू
स्वीकृत राशि 3.57 करोड़ में से करीब 1.85 करोड़ पहली किश्त के रूप में जारी हुए थे। जून 2022 में बजट समाप्त होने पर काम बंद करना पड़ा था। भारत सरकार से इसी महीने बजट की दूसरी किश्त मिल गई है।
काशीपुर। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तीन मंजिला भवन का निर्माण कार्य डेढ़ साल बाद फिर से शुरू हो गया है। कार्यदायी संस्था ने अगस्त तक निर्माण कार्य पूरा कर महाविद्यालय को हस्तांतरित करने का दावा किया है। महाविद्यालय में करीब साढ़े पांच हजार छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।
करीब तीन साल पहले महाविद्यालय में कक्षा-कक्षों की कमी को देखते हुए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत साढ़े तीन करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे। महाविद्यालय प्रशासन ने इस राशि से 12 अतिरिक्त कक्षा-कक्ष बनाने की सहमति दी थी। अक्तूबर 2021 में निर्माण कार्य शुरू हो गया था।
निरंतर कार्य चलने के बाद तीन मंजिला भवन बन चुका है लेकिन बजट की दूसरी किश्त जारी नहीं होने पर कार्यदायी संस्था उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम ने जून 2022 में निर्माण कार्य बंद कर दिया था। इस कारण निर्माण कार्य अधर में लटका था। संवाद
स्वीकृत राशि 3.57 करोड़ में से करीब 1.85 करोड़ पहली किश्त के रूप में जारी हुए थे। जून 2022 में बजट समाप्त होने पर काम बंद करना पड़ा था। भारत सरकार से इसी महीने बजट की दूसरी किश्त मिल गई है। भवन में प्लास्टर का कार्य शुरू कर दिया गया है। अगस्त तक कार्य पूर्ण हो जाएगा।