
जप्त कार का रजिस्ट्रेशन नंबर BR 01 BF 3349 है साथ ही मौके से चालक को गिरफ्तार किया गया जिसका नाम रोहित कुमार पिता कमलेश प्रसाद ग्राम लघुबिगहा नालंदा जिला के रहने वाला है। #संवाददाता अशोक शर्मा
[/box]गया, बिहार। मधनिषेध विभाग के गया टीम के नेतृत्व में अतरी थाना क्षेत्र टेवसा गांव के निकट सड़क पर वाहन जांच के क्रम में एक काला रंग के टाटा इंडिगो कार जप्त किया गया। जप्त किए गए कार को तलाशी ली गई तलाशी के दौरान कार के डिक्की से आठ कार्टून किंगफिशर बियर बरामद किया गया।
जप्त कार का रजिस्ट्रेशन नंबर BR 01 BF 3349 है साथ ही मौके से चालक को गिरफ्तार किया गया जिसका नाम रोहित कुमार पिता कमलेश प्रसाद ग्राम लघुबिगहा नालंदा जिला के रहने वाला है। वहीं दूसरी ओर महकार थाना अंतर्गत पत्थरकट्टी गांव के निकट वाहन जांच के दौरान एक हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BRO2 AC 7192 है।
मोटरसाइकिल से किंगफिशर बियर दो कार्टून बरामद किया गया साथ ही दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम रौशन कुमार दूसरा व्यक्ति का नाम कृष्णा कुंदन ग्राम रंगीलाबिगहा नालंदा जिला के रहने वाला इन तीनों गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है।
कुल 240 कैन बियर बरामद की गई, यह जानकारी मधनिषेध विभाग के गया सहायक आयुक्त प्रिय रंजन कुमार ने मीडिया को फोन के माध्यम से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कारवाई में अभिषेक कुमार अवर निरीक्षक मधनिषेध विभाग के सहायक अवर निरीक्षक, उत्पाद सिपाही भी मौके पर मौजूद रहे।